जानिए अक्षय कुमार, दीपिका रणवीर सिंह कहां निवेश कर कमा रहे हैं पैसा
मुंबई-नौकरीपेशा व्यक्ति हो या बिजनेसमैन हर कोई ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जहां से अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सके. आपके फेवरेट फिल्म स्टार्स भी निवेश के जरिये खूब कमाई कर रहे हैं। सुनील शेट्टी हो या अक्षय कुमार, संजय दत्त हो या रणवीर सिंह, या फिर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ सभी ने कहीं न कहीं निवेश किया है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कुछ दिन पहले ही एक स्टार्टअप में निवेश किया है। ‘टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फॉर्म्स’ नाम वाले एक फर्म में निवेश किया है. ये फर्म किसनों की मदद करके उन्हें नेचुरल फार्मिंग के बारे में बताती है। पुणे बेस्ड इस कंपनी के मालिक दो भाई है. इनके प्रोडक्ट 53 से ज्यादा देशों में सप्लाई किये जाते हैं।
संजय दत्त ने हाल ही में एक स्टार्टअप में निवेश किया है, जिसके बाद वे चर्चा में आए हैं. इसका नाम कार्टेल एंड ब्रदर्स है। कंपनी लिकर ब्रांड्स को भारत में इंपोर्ट करने की तैयारी में है. इसके पहले भी उन्होंने सायबर मीडिया इंडिया लिमिटेड में भी निवेश किया है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने कॉस्मेटिक ब्रांड सुगर में निवेश किया है. इसके अलावा दीपिका ने पर्पल, ब्लुस्मार्ट, एयरोस्पेसजैसी कम्पनियों में भी निवेशक है। आयुषमन खुराना ने अपना बड़ा निवेश ‘द मैन कंपनी’ में साल 2019 में किया था. आयुष्मान खुराना इसके ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं।
सुनील शेट्टी ने एक फिटनेस ब्रांड में निवेश किया है. इसी के साथ उन्होंने नया फ़ूड डिलीवरी स्टार्टअप वायु में भी निवेश किया है। अन्य सेलिब्रिटी के जैसे प्रियंका चोपड़ा ने भी कई जगह निवेश किये हैं. उनके बड़े निवेशों में डेटिंग ऐप बम्बल और एजुकेशन स्टार्टअप होल्बर्टन स्कूल शामिल है। इन्होने फाल्गुनी नायर के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म नायका में करोड़ों का निवेश किया है. इसी के साथ उन्हें अन्य कई निवेश भी है.