हिंदुजा समूह इंडसइंड में कर सकता है 10,000 करोड़ का निवेश, शेयर 67 फीसदी बढ़ा 

मुंबई- हिन्दुजा ग्रुप इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर बातचीत कर रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में ये डील पूरी हो सकती है। इंडसइंड बैंक के शेयर में शुक्रवार को तीन फीसदी का उछाल देखने को मिला था। 

भारतीय रिजर्व बैंक हिन्दुजा ग्रुप को इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाकर 26 फीसदी करने की अनुमति दे सकता है। इस रिपोर्ट से बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिला और शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय एनएसई पर इस स्टॉक का भाव 1309.40 रुपये रहा था। इससे पहले आरबीआई ने हिन्दुजा ग्रुप की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स को इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाकर 26 फीसदी करने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक एवं सशर्त मंजूरी दे दी थी। 

इंडसइंड बैंक में प्रमोटर्स की अल्पांश हिस्सेदारी है। मार्च के आखिर तक बैंक में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 16.51 फीसदी थी जिसमें से इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स के पास 12.58 फीसदी और इंडसइंड लिमिटेड के पास 3.92 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस साल में अब तक बैंक के शेयर में सात फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले एक साल में बैंक का शेयर करीब 67 फीसदी रिटर्न दे चुका है। 

पिछले महीने प्राइवेट बैंक का मार्केट कैप तीन साल के अंतराल के बाद पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। इससे पहले जनवरी 2020 में इस स्टॉक का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। हालांकि, कोविड-19 के दौर में शेयरों में भारी टूट की वजह से बैंक का एम-कैप लुढ़ककर 20,889 करोड़ रुपये पर आ गया। इस स्टॉक का भाव इस समय 52 हफ्ते के हाई के आसपास बना हुआ। बैंक का शेयर 13 जून को 1,342.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। यह इस शेयर का 52-वीक का सर्वाधिक है। एक साल का निचला स्तर 763.20 रुपये है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *