शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों की पूंजी एक लाख करोड़ घटी, रिलायंस को ज्यादा घाटा 

मुंबई- शेयर बाजार में सूचीबद्ध शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में पिछले हफ्ते 1.02 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 405 अंक गिरकर बंद हुआ था। 

आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूंजी 40,695 करोड़ रुपये घटकर 17.01 लाख करोड़ रुपये हो गई जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर की पूंजी 17,222 करोड़ कम होकर 6.20 लाख करोड़ रुपये रह गई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूंजीकरण में 14,814 करोड़ रुपये की गिरावट आई जबकि इन्फोसिस को 11,204 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। 

आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 10,625 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक की पूंजी में 7,717 करोड़ की कमी आई। हालांकि, एचडीएफसी बैंक की पूंजी 23,525 करोड़ बढ़कर 9.18 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। टीसीएस का पूंजीकरण 15,441 करोड़ बढ़कर 11.77 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि एचडीएफसी लि का मूल्य 13,821 करोड़ बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *