गलत इनपुट दावे पर एचडीएफसी लाइफ को 942 करोड़ का जीएसटी नोटिस 

मुंबई- एचडीएफसी लाइफ कंपनी का कहना है कि उसे जीएसटी को लेकर टैक्स अधिकारियों की ओर से एक नोटिस मिला है। कंपनी ने कहा कि उसे जुलाई 2017 से वित्त वर्ष 22 के बीच गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) बकाया के लिए 942 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है।  

नोटिस सर्विसेस की सप्लाई के बदले इनपुट टैक्स क्रेडिट के क्लेम से संबंधित है। जिनके बारे में टैक्स अधिकारियों का मानना है कि वे ऐसे क्लेम के लिए अयोग्य हैं। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस CESTAT के समक्ष डिमांड नोटिस को कानूनी रूप से चुनौती दे सकती है। 

कंपनी ने यह भी कहा कि भारत के इश्योरेंस रेगुलेटर ने उनके प्रस्तावित मर्जर के मद्देनजर एचडीएफसी लिमिटेड के स्वामित्व वाले एचडीएफसी लाइफ शेयरों को एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। इश्योरेंस रेगुलेटर ने एचडीएफसी लिमिटेड को उसकी कुल शेयर कैपिटल के 50 फीसदी से अधिक के स्वामित्व के लिए एचडीएफसी लाइफ में अतिरिक्त शेयर हासिल करने की भी मंजूरी दे दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *