अमेरिकी नियामक ने अदाणी के बड़े शेयरधारकों से की पूछताछ, शेयरों में भारी गिरावट 

मुंबई- अदाणी समूह की दिक्कतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। खबर है कि अमेरिकी नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) समूह की कंपनियों में निवेश करने वाले बड़े शेयरधारकों से पूछताछ कर रहा है। इस वजह से शुक्रवार को कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। इससे कंपनियों की पूंजी में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई। शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए। हालांकि, अदाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा, इस तरह की किसी जांच की जानकारी हमें नहीं है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर अदाणी समूह को हुए नुकसान के बाद समूह ने अपने निवेशकों को भरोसा दिलाने के लिए उनसे बातचीत की थी। इसने विदेशों में रोड शो में कुछ प्रजेंटेशन किया था, जिसमें निवेशकों को बताया गया था कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सेउबरने के लिए वह क्या कर रहा है। अब इस पर अमेरिकी नियामक में शेयरधारकों से पूछा है कि अदाणी समूह के साथ उनकी क्या बातचीत हुई है। 

अदाणी की कंपनियों पर आरोप है कि विदेशी कंपनियों की मदद से शेयरों में हेरफेर किया गया है। अमेरिका की ब्रुकलिन और न्यूयॉर्क अटॉर्नी ऑफिस ने इस ग्रुप कंपनियों में निवेश करने वाले संस्थागत निवेशकों से कई जानकारी मांगी गई है। अदाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा, हमें निवेशकों को दिए गए ऐसे किसी सम्मन के बारे में जानकारी नहीं है। अदाणी ग्रुप में मजबूत कॉरपोरेट गवर्नेंस है और हम सभी तरह के बाजार में नियम का मजबूती से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  

प्रवक्ता ने कहा, हम इस बात को पूरी तरह से खारिज करते हैं कि हमारा जहां कारोबार हैं, वहां के नियमों और क्षेत्राधिकार का पालन नहीं किया गया है। इसी साल जनवरी में हिंडनबर्ग ने अदाणी समूह पर विदेशों में टैक्स बचाने से लेकर भारी कर्ज और शेयरों के भाव में हेरफेर का आरोप लगाया गया है। इस रिपोर्टे के बाद अदाणी के निवेशकों की संपत्ति में करीब 11 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *