5 रुपये से कम भाव के इस शेयर में कोटक ने किया अरबों का निवेश
मुंबई- रतन इंडिया के शेयर ने एक हफ्ते में 13 फीसदी, एक महीने में 50 फीसदी और तीन साल में शेयर ने 150 फीसदी का रिटर्न दिया है। 28 मार्च को शेयर का भाव 2 रुपये था, वहीं, अब ये बढ़कर 4.70 रुपये हो गया है। कोटक की कई कंपनियों ने इसमें 732 करोड़ रुपये का निवेश किया है। ये एनसीडी के जरिए किया गया है। रतनइंडिया पावर की ओर से जारी प्रेस रीलीज में ये जानकारी सामने आई है।
कंपनी में कुल 1,125 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। कंपनी ने ये कदम कर्ज लागत कम करने और वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए उठाया है। कंपनी की कुल मार्केट कैप 2,523 करोड़ रुपये है। एक हफ्ते में 13 फीसदी, एक महीने में 50 फीसदी और तीन साल में शेयर ने 150 फीसदी का रिटर्न दिया है। 28 मार्च को शेयर का भाव 2 रुपये था, वहीं, अब ये बढ़कर 4.70 रुपये हो गया है।
मार्च तिमाही में कंपनी घाटे में रही है। कंपनी का घाटा 483.19 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले ये 310.43 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की आमदनी बढ़ी है। ये 823.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 900.58 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 44.06 फीसदी है। बीत 5 तिमाही से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन इसमें 88.95 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी रखी है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 7.25 फीसदी पर स्थिर है।