महीने में 20 फीसदी तक कम आ सकता है बिजली बिल, ये है सरकारी योजना
मुंबई-बिजली मंत्रालय नए इलेक्ट्रिसिटी रूल्स ला रहा है। नए नियमों के अनुसार दिन में बिजली 20 फीसदी तक सस्ती मिलेगी। वहीं, व्यस्त समय यानी शाम और सुबह में बिजली 20 फीसदी तक महंगी मिलेगी। बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को यह बात कही है। रिन्यूएबल एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए नए इलेक्ट्रिसिटी नियम लाए जा रहे हैं।
नया सिस्टम आने से व्यस्त समय में ग्रिड पर कम बोझ पड़ने की उम्मीद है। पीक आवर्स सुबह 6 से 9 और शाम को 6 से 9 तक होते हैं। सुबह वॉशिंग मशीन, पानी की मोटर और प्रेस आदि का इस्तेमाल लोग करते हैं। वहीं, शाम को लोग काम से घर आने के बाद एसी का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। इस तरह सुबह और रात में बिजली की डिमांड बढ़ जाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2024 से कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए ये नियम लागू हो जाएंगे। इसके एक साल बाद एग्रीकल्चर सेक्टर को छोड़कर अधिकांश दूसरे उपभोक्ताओं के लिए ये नियम लागू हो जाएंगे।
बिजली मंत्री आरके सिंह ने एक बयान में कहा, ‘चूंकि सौर ऊर्जा सस्ती है, इसलिए सौर ऊर्जा घंटों के दौरान बिजली की दर कम होगी। इससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘नॉन सोलर आवर्स के दौरान थर्मल और हाइड्रो पावर के साथ-साथ गैस बेस्ड कैपेसिटी का इस्तेमाल किया जाता है। इनकी लागत सौर ऊर्जा की तुलना में अधिक होता है।’

