माइक्रोन गुजरात में लगाएगी चिप प्लांट, 22,540 करोड़ का करेगी निवेश
मुंबई- कंप्यूटर स्टोरेज चिप बनाने वाली माइक्रोन गुजरात में चिप और टेस्ट प्लांट लगाएगी। इस पर 22,540 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने कहा कि प्लांट की कुल लागत 6,760 करोड़ रुपये होगी और इसे दो चरणों में निवेश किया जाएगा। बाकी राशि का निवेश केंद्र एवं राज्य सरकारों की ओर से किया जाएगा।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार परियोजना की कुल लागत के 50 फीसदी हिस्से का वित्तीय समर्थन देगी जबकि 20 फीसदी राशि गुजरात सरकार की तरफ से दी जाएगी। पहला प्लांट गुजरात में लगेगा और सेमीकंडक्टर प्लांट 2024 में शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी चिप निर्माता माइक्रोन टेक्नोलॉजी को आमंत्रित किया था।
माइक्रोन ने कहा कि गुजरात में फैसिलिटी का निर्माण 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट का पहला चरण 2024 के अंत में चालू होने की संभावना है। दोनों चरण में 5,000 नई प्रत्यक्ष और 15 हजार अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी। 21 जून को कैबिनेट ने माइक्रोन प्लांट के लिए 110 अरब रुपये के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) को भी मंजूरी दी थी। इसका निर्माण गुजरात में किया जाना है।