इस हफ्ते से खुलेंगे चार आईपीओ, जानिए इसके भाव और अन्य जानकारी
मुंबई- पिछले कुछ दिनों से बाजार में तेजी बनी हुई है। इस बीच कई शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है। इससे निवेशकों को मुनाफा हुआ है। अब 4 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। बाजार में जो कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आने वाली हैं, उनमेंआत्मज हेल्थकेयर, एचएमए एग्रो, वीफिन सॉल्यूशन और एसेन स्पेशिलिटी फिल्म कंपनियां शामिल हैं।
आत्मज हेल्थकेयर का आईपीओ आज से खुल रहा है। निवेशकों के पास 21 जून तक इस आईपीओ में निवेश करने का मौका रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 38.40 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस इश्यू के लिए कंपनी ने 60 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की है।
एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज का आईपीओ 20 जून को खुलेगा। कंपनी ने इस इश्यू के लिए 555-585 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 480 करोड़ रुपये जुटाएगी। एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज के आईपीाअे की लिस्टिंग 4 जुलाई 2023 को बीएसई और एनएसई में होगी।
वीफिन सॉल्यूशन्स के आईपीओ पर निवेशक 22 जून से दांव लगा पाएंगे। यह डिजिटल लेंडिंग और सप्लाई चेन फाइनेंस टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट सॉल्यूशन्स कंपनी है। वीफिन सॉल्यूशन्स के आईपीओ के लिए 82 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइस तय किया गया है। यह एसएमई आईपीओ 26 जून को बंद होगा।
इस्सेन स्पेशियलिटी फिल्म्स कंपनी स्पेशियलिटी प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 101-107 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू के जरिए कंपनी 66 करोड़ रुपये जुटाने की ओर देख रही है। कंपनी का आईपीओ 23 जून को ओपन होगा और 27 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा।