ये हैं ज्यादा ब्याज देने वाली एफडी, जानिए कहां कितना मिलेगा आपको फायदा
मुंबई- देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले महीनों में रेपो रेट में इजाफा किया था। इसके बाद बैंकों ने भी एफडी (FD) पर रेट बढ़ाए थे। एफडी पर पिछले दिनों ब्याज दरें तेजी से बढ़ी हैं। हालांकि अब महंगाई कुछ कंट्रोल में आने के बाद रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा नहीं किया है। ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि आने वाले दिनों में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी होगी।
कुछ एफडी की योजनाओं ने लोगों को बंपर मुनाफा दिया है। बंपर रिटर्न देने वाली ये एफडी स्कीम्स 30 जून 2023 को बंद होने जा रही हैं। ऐसे में अगर आप मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके पास अभी मौका है। इधर कुछ बैंकों ने एफडी दरों में कटौती भी शुरू कर दी है। पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जून 2023 को एफडी के लिए अपनी ब्याज दरों में कटौती की है।
इंडियन बैंक की “इंड सुपर 400 डेज” स्पेशल एफडी स्कीम है। इसमें लोगों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दर दी जा रही है। इंडियन बैंक ने इस स्पेशल एफडी स्कीम को 30 जून, 2023 तक बढ़ा दिया था। इसमें निवेश करने का लोगों के पास आखिरी मौका है।
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अमृत कलश एफडी रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम इस महीने यानी जून में बंद होने वाली है। यह 30 जून तक वैध है। एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना 400 दिनों की विशेष अवधि के साथ आती है, जिस पर आम जनता को 7.10% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज दर मिलती है। यह योजना 30 जून 2023 तक मान्य है।
एसबीआई वी केयर एफडी स्कीम विशेष रूप से केवल सीनियर सिटीजन के लिए है। यह योजना 5 साल से 10 वर्ष की अवधि के साथ आती है। एसबीआई वी केयर एफडी स्कीम में 30 जून, 2023 तक सीमित समय अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 7.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।