एमआरएफ पहला शेयर, जिसका भाव पहुंचा एक लाख रुपये, ये हैं पांच महंगे शेयर
मुंबई- टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ के शेयर का भाव एक लाख रुपये के पार चला गया है। भारतीय शेयर बाजार में यह पहला स्टॉक है, जिसने यह स्तर पार किया है। मंगलवार को शेयर का भाव 1 लाख 300 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह एक साल में इसका उच्च स्तर है।
एमआरएफ का शेयर पिछले साल जून में 65 हजार रुपये पर था। तब से अब तक इसने 35 फीसदी का फायदा निवेशकों को दिया है। इस साल मई में भी यह एक लाख रुपये के करीब पहुंचा था, लेकिन तब 66.50 रुपये से पीछे रह गया था।
एमआरएफ का शेयर भले ही एक लाख रुपये के पार है, लेकिन यह महंगा नहीं है। शेयर बाजार में किसी शेयर के महंगे होने का जो पैमाना है, वह उसके आय की कीमत (पीई) या बुक वैल्यू की कीमत के आधार पर आंका जाता है। 12 महीने के औसत को देखें तो एमआरएफ इस समय 55.2 के पीई पर कारोबार कर रहा है।
खुदरा निवेशक हमेशा शेयरों के भाव को देखकर यह मान लेते हैं कि यह शेयर काफी महंगा है। जबकि उसके बुक वैल्यू या पीई काफी कम होते हैं। शेयरों के भाव ज्यादा होने पर इसे कई शेयर में बांटकर कीमतें कम कर दी जाती हैं, लेकिन एमआरएफ ने ऐसा कभी नहीं किया है।
एमआरएफ के कुल 42.41 लाख शेयर हैं। इसमें से 30.60 लाख शेयर जनता के पास हैं जो कुल शेयर का 72.16 फीसदी है। मालिकों के पास 11.80 लाख शेयर यानी 27.84 फीसदी है। तीन महीने में यह शेयर 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इसके अलावा महंगे शेयरों में पेज इंडस्ट्रीज का भाव 38 हजार रुपये, 3एम इंडिया के शेयर का भाव 26,464 रुपये, श्री सीमेंट का भाव 25,709, नेस्ले के शेयर का भाव 22,290 और एबॉट इंडिया के शेयर की कीमत 21,953 रुपये है।