बिना वितरकों की मदद के देनी होगी डायरेक्ट प्लान में निवेश की सुविधा
मुंबई- सुरक्षा के मद्देनजर सेबी ने फंड हाउसों से कहा है कि वे निवेशकों को डायरेक्ट प्लान में निवेश की सुविधा बिना वितरकों की मदद के दें। इसके लिए एक्जक्यूशन वनली प्लेटफॉर्म भी है। इस पर डायरेक्ट प्लान का लेन देन किया जा सकता है। नया ढांचा एक सितंबर से लागू होगा।
सेबी ने मंगलवार को कहा, पिछले कुछ वर्षों से म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट प्लान स्कीम में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। यह स्कीम रेगुलर प्लान की तुलना में सस्ती है क्योंकि वितरकों को कमीशन नहीं मिलता है। इस वजह से ढेर सारे प्लेटफॉर्म मशरूम की तरह इस सुविधा को देने के लिए बाजार में आ गए हैं।
सेबी ने पाया कि निवेश सलाहकारों के साथ तमाम संस्थान और स्टॉक ब्रोकर्स फंड खरीदने और बेचने की सुविधा दे रहे हैं। इस तरह के प्लेटफॉर्म पर वे निवेशक भी आते हैं जो उनके ग्राहक नहीं हैं। अभी इस तरह के प्लेटफॉर्म के लिए कोई नियामकीय ढांचा नहीं है। सेबी ने कहा, जो निवेशक ऐसे मध्यस्थों के ग्राहक नहीं हैं उनके पास ऐसे लेनदेन से जुड़े जोखिमों के लिए सुरक्षा नहीं हो सकती है।