फुटकर महंगाई में भारी गिरावट, मई में 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंची
मुंबई- कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित महंगाई मई में 25 महीने के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत पर आ गई। यह अप्रैल 2023 में 4.7 प्रतिशत और मई 2022 में 7.04 प्रतिशत पर थी।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) की तरफ से सोमवार को जारी डेटा के अनुसार, खाद्य और ईंधन वस्तुओं की कीमतों में मुख्य रूप से नरमी की वजह से CPI आधारित महंगाई दर में कमी आई है।
यह लगातार चौथा महीना है जब खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट आई है और लगातार तीसरा महीना है जब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 6 प्रतिशत से नीचे आरबीआई के कंफर्ट जोन में रही है।
फुटकर महंगाई 4.25 प्रतिशत की दर पर आ गई है, जो अप्रैल 2021 के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है। तब यह 4.23 प्रतिशत पर थी। बता दें कि सरकार ने केंद्रीय बैंक को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि खुदरा मुद्रास्फीति दोनों तरफ 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत पर बनी रहे।
पिछले महीने में खुदरा मुद्रास्फीति में आई गिरावट के पीछे मुख्य रूप से खाद्य उत्पादों एवं ईंधन की कीमतों में आई गिरावट की अहम भूमिका रही है। मई में खाद्य मुद्रास्फीति 2.91 प्रतिशत रही जबकि अप्रैल में यह 3.84 प्रतिशत थी। खाद्य उत्पादों की सीपीआई सूचकांक में हिस्सेदारी करीब आधी होती है। इसके अलावा ईंधन एवं प्रकाश खंड की मुद्रास्फीति भी 4.64 प्रतिशत पर आ गई, जबकि अप्रैल में यह 5.52 प्रतिशत रही थी।