इस कंपनी का सीए भाग गया, कंपनी बोली अब रिजल्ट घोषित में होगी देरी
मुंबई- बीएसई में लिस्टेड एक कंपनी का कहना है कि उसका चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) अचानक लापता हो गया है। इस कारण कंपनी को अपने फाइनेंशियल रिजल्ट को अंतिम रूप देने में देरी हो रही है। माइलस्टोन फर्नीचर ने यह बात 25 मई को हुई बोर्ड बैठक में वित्तीय नतीजों पर चर्चा के दौरान कही।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया उसके चेयरमैन ने इस मीटिंग में बोर्ड को बताया कि भूपेंद्र गांधी नाम का मौजूदा सीए गायब हो गया है और कॉल का जवाब नहीं दे रहा है। इस कारण कंपनी का फाइनेंशियल डेटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस कारण कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट अटका हुआ है।
उन्होंने कहा कि कंपनी मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश कर रही है ताकि बीएसई के साथ-साथ इस संबंध में आरओसी (ROC) का अनुपालन जल्द से जल्द किया जा सके। बोर्ड ने कंपनी ने साथ ही एमडी और कंपनी सचिव के मामले पर भी विचार-विमर्श किया। कंपनी दोनों महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए एक-एक उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश कर रही है ताकि वह ऑर्गेनिक ग्रोथ की दिशा में ठीक से काम कर सके। बोर्ड की बैठक में कंपनी के सीईओ के पद से गणेश कुमार सदानंद के इस्तीफे पर भी विचार किया गया। यह कंपनी 21 मई 2018 को लिस्ट हुई थी।

