डेट संसाधनों से 50,000 करोड़ रुपये जुटाएगा स्टेट बैंक, ये है योजना
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) चालू वित्त वर्ष में डेट संसाधनों से 50,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। यह रकम घरेलू और विदेशी बाजारों से जुटाई जाएगी। बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने इसका फैसला किया है।
बैंक ने कहा, वह डेट के कई संसाधनों से इस रकम को जुटाएगा। मार्च तिमाही में बैंक को 18,094 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था जबकि पूरे वित्त वर्ष में 50 हजार करोड़ से ज्यादा का मुनाफा बैंक ने कमाया था।