एलआईसी में दो नए एमडी बने, एक ने संभाला पद, एक संभालेंगे सितंबर से
मुंबई। – देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में दो एमडी पद के पद भरे गए हैं। इसमें से सतपाल भानू ने पद संभाल लिया है जबकि आर दोराइस्वामी एक सितंबर से पद संभालेंगे। वो मिनी आइप का स्थान लेंगे जो अगस्त में रिटायर होंगी।
6 जून को फाइनेंशियल सर्विसेस इंस्टीट्यूशन ब्यूरो ने सात लरोगों का इंटरव्यू लिया था। इसमें से दो एमडी चुने गए। ब्यूरो ने दोनों का नाम वित्त मंत्रालय को भेजा था और वहां से दोनों का चयन किया गया। इन सात नामों में सभी कार्यकारी निदेशक हैं।
जिन सात नामों को शामिल किया गया था उनमें ए लाहिरी, अंजू पुरुषोत्तम, आर सचदेव, सतपाल भानू, एस विश्वनाथ, आर दोराइस्वामी और सुधाकर हैं। फिलहाल एलआईसी में तीन एमडी हैं और एक चेयरमैन हैं। सिद्धार्थ मोहंती के चेयरमैन बनने के बाद एक एमडी का पद खाली हुआ था। दूसरे एमडी का पद जल्द ही एक एमडी के रिटायर होने के बाद होगा।
मोहंती को जून 2024 तक सेवा विस्तार मिला है। हालांकि वे रिटायर 2025 में होंगे। क्योंकि 2024 के बाद एलआईसी में एमडी और सीईओ का पद होगा। फिलहाल एलआईसी में तबलेश पांडे और एम जगन्नाथ के साथ मिनी आइप हैं। इसमें से मिनी आईप इसी साल रिटायर होंगी इसलिए उनकी जगह पर भी इंटरव्यू लिया गया।