मदर डेयरी के सारे खाने के तेल हुए सस्ते, 10 रुपये तक घट गईं कीमतें
मुंबई- देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी के लिए राहत वाली खबर है। मदर डेयरी ने महंगाई से थोड़ी राहत देते हुए खाद्य तेल ब्रांड ‘धारा’ की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा की है। अगले सप्ताह से नई कीमतों वाली पैकिंग उपलब्ध हो जाएगी।
बता दें कि दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में दुग्ध उत्पादों की प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है। उसने कहा कि धारा ब्रांड के तेल की कीमतों में कटौती वैश्विक बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए की गई है।
कंपनी के मुताबिक, अब अगले सप्ताह से धारा ब्रांड के खाद्य तेल नई एमआरपी के साथ खुले बाजार में मिलने लगेंगे। कीमतों में कटौती के बाद अब धारा का रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल करीब 200 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया है। ऐसे ही धारा सरसों तेल की एमआरपी 158 रुपये प्रति लीटर होगी। वहीं धारा कच्ची धानी सरसों तेल की एमआरपी 160 रुपये प्रति लीटर होगी।
धारा खाद्य तेल के सभी संस्करणों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जा रही है। यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों के दाम गिरने और घरेलू स्तर पर सरसों जैसी तिलहन फसलों की उपलब्धता में सुधार को देखते हुए उठाया गया है।’’ इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि धारा ब्रांड के खाद्य तेल नई एमआरपी के साथ अगले सप्ताह तक खुले बाजार में मिलने लगेंगे।
दाम में कटौती के बाद धारा का रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल अब 200 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया है। इसके साथ धारा का रिफाइंड सूरखमुखी तेल अब 150 रुपये प्रति लीटर और नारियल तेल 230 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बेचा जाएगा।