मई में खुले 21 लाख डीमैट खाते, कुल खातों की संख्या 11.82 करोड़ के पार
नई दिल्ली। शेयर बाजार में तेजी से मई में 21 लाख नए डीमैट खाते खुले हैं। इसके साथ ही कुल खातों की संख्या 11.82 करोड़ के पार पहुंच गई है। मई में खुले नए खाते मासिक आधार पर 32 फीसदी ज्यादा है। पिछले 12 महीने के खातों की संख्या 20 लाख के आसपास है।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के मजबूत निवेश और मार्च तिमाही में कंपनियों की बेहतर कमाई से मई में निफ्टी 2.6 फीसदी चढ़ा। निफ्टी मिडकैप 100 में 6.2 फीसदी का इजाफा हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान एफपीआई ने मई में 43,838 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की।
विश्लेषकों के मुताबिक, अप्रैल में ज्यादा काम करने वाले दिनों की संख्या कम रही। मई में काम करने वाले दिन ज्यादा रहे। मिडकैप व स्मॉलकैप में मई के दौरान बेहतर प्रदर्शन किए और ज्यादातर नए निवेशक इन्हीं शेयरों में निवेश करते हैं। ब्रोकरेज फर्मों के मुताबिक, खुदरा भागीदारी में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है।