इस शेयर में जमकर निवेशक कर रहे खरीदारी, एक हफ्ते से लगातार अपर सर्किट
मुंबई- इस शेयर को खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी हुई है। पिछले एक हफ्ते से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहे हैं। निवेशक शेयर बेचने को तैयार नहीं है। निवेशकों के मुताबिक, इस शेयर में आने वाले समय में और उछाल देखने को मिल सकता है। यह शेयर ब्राइटकॉम ग्रुप का है। यह शेयर कल भी अपर सर्किट के साथ 21.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है।
शेयर में कल सुबह से ही 5 फीसदी का अपर सर्किट देखने को मिला था। इस शेयर में निवेश करने वाले मालामाल हो गए हैं। पिछले दिनों कंपनी को सेबी की ओर से नोटिस भी थमाया गया है। इसके बाद भी शेयर में तेजी बनी हुई है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में पिछले 6 दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। यह शेयर एक महीने में ही 80 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है।
कंपनी के शेयरों में अभी भले ही तेजी देखी जा रही है, लेकिन एक साल पहले इस कंपनी में पैसा लगाने वाले निवेशक 60 फीसदी से ज्यादा नुकसान में चल रहे हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप की जांच में अकाउंटिंग, रिपोर्टिंग और कॉपरेट गवर्नेंस के साथ अन्य एरिया पर कई सवाल खड़े हुए थे। कंपनी की ओर से इसपर सफाई दी गई है।