आरबीआई की अवैध फॉरेक्स कारोबार की सूची में 8 और संस्थान
मुंबई- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विदेशी मुद्रा विनिमय के अवैध कारोबार में जुड़े 8 और संस्थानों की पहचान की है। इनके नाम केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर अलर्ट लिस्ट में डाले गए हैं। इसके साथ ही कुल 56 संस्थान इस सूची में हो गए हैं।
आरबीआई ने बुधवार को बताया, पिछले साल सितंबर में अलर्ट लिस्ट की शुरुआत की गई थी। उस समय 34 संस्थानों को इस सूची में डाला गया था। इस सूची को फरवरी में भी अपडेट किया गया था और तब 56 संस्थान हो गए थे।
बुधवार को जिन संस्थानों के नाम इसमें शामिल किए गए हैं, उनमें क्यूएफएक्स मार्केट्स, विन ट्रेड, गुरू ट्रेड7, ब्रिक ट्रेड, रुबिक ट्रेड, ड्रीम ट्रेड, मिनी ट्रेड और ट्रस्ट ट्रेड हैं। आरबीआई ने कहा, जिन लोगों को अधिकृत संस्थानों की सूची की जानकारी चाहिए, वे इस लिस्ट से देख सकेत हैं। साथ ही उसने लोगों को आगाह किया है कि इस तरह के अवैध फॉरेक्स कारोबारियों से बचना चाहिए।
आरबीआई ने कहा, जो लोग सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से इस तरह के अवैध कारोबारियों से रुपये या किसी और मुद्रा में कारोबार, जमा, लेनदेन कर रहे हैं, वे फेमा या अन्य कानूनों के तहत जिम्मेदार होंगे।