भारत का पाम तेल आयात गिरकर 27 माह के निचले स्तर पर
मुंबई- देश में पाम तेल का आयात मई में घटकर 27 माह के निचले स्तर पर आ गया है। खरीदारों ने महंगे खाद्य तेलों के कार्गो को रद्द कर अब सस्ते सोया और सूरजमुखी तेल की खरीदी कर रहे हैं। इससे पाम तेल का आयात घट रहा है।
पाम तेल का आयात मई में घटकर 4.41 लाख टन हो गया है। अप्रैल में 5.10 लाख टन की तुलना में यह 14 फीसदी कम है। मई का आयात फरवरी, 2021 के बाद का निचला स्तर है। आयात में इस कमी से पाम तेल की कीमतें भी 30 महीने के निचले स्तर के करीब हैं।