पीएम किसान निधी की 14वीं किस्त जल्द, जानिए कब आएगी आपके खाते में
मुंबई- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। योजना में अब तक किसानों के खाते में 13 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक सरकारी योजना है, जिससे किसानों को लाभ मिलता है।
इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। किसानों को सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद किसानों को मिलती है। इसी साल 27 फरवरी को पीएम किसान की 13वीं किस्त जारी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने यानी जून के आखिर में ये किस्त जारी हो सकती है। अगर आपने अभी तक दो जरूरी काम नहीं निपटाएं हैं, तो आपको इस किस्त का फायदा नहीं मिल पाएगा। पहला- भू सत्यापन और दूसरा- ई-केवाईसी।
ऐसे चेक करें लाभार्थी की लिस्ट
– पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
– होमपेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ चुनें
– इसके बाद ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ पर क्लिक करें
– अब ड्रॉप-डाउन मेनू से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन करें
– अपनी स्थिति जानने के लिए ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करें