सरकार की कंपनियों को चेतावनी- महंगे हवाई किराये पर लगाएं लगाम 

मुंबई- गो फर्स्ट के बंद होने के बाद से लगातार आसमान छू रहे हवाई किराये पर सरकार ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसने एयरलाइंस कंपनियों से कहा है कि वे महंगे हवाई किराये पर लगाम लगाएं। एयरलाइंस कंपनियों के साथ हुई बैठक में सरकार ने एयरलाइंस से ऐसी व्यवस्था तैयार करने को कहा है कि जिससे किराये में बेतहाशा बढ़ोतरी को रोका जा सके। 

हाल के समय में गो फर्स्ट जिन रूट्स पर चल रही थी उन रूट्स पर उड़ान के रद्द होने के बाद किराये में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में एयरलाइंस एडवाइजरी ग्रुप की बैठक हुई। इस बैठक में सिंधिया ने हवाई किराये में भारी भरकम इजाफे पर चिंता जाहिर की है। एयरलाइंस से उन रास्तों के हवाई किराये की खुद निगरानी करने को कहा गया है जिस पर किराये में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। 

मंत्रालय ने एयरलाइंस से ऐसी व्यवस्था तैयार करने को कहा है जिसमें हवाई किराये को कम रखा जा सके। साथ ही हवाई किराये की नियामक डीजीसीए भी निगरानी करेगी। मंत्रालय ने आपदा के दौरान मानवीय आधार पर किराये पर कड़ी नजर रखने के निर्देश एयरलाइंस को दिए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ओड़िसा में ट्रेन दुर्घटना के बाद भुवनेश्वर का किराया अचानक 50 हजार रुपये तक पहुंच गया है। 

एयरलाइंस कंपनियों के मनमाने तरीके से हवाई किराये बढ़ाने का मुद्दा लगातार उठता रहा है। हाल ही में संसद की स्थाई समिति ने अपनी रिपोर्ट में सरकार से हवाई किराये के न्यूनतम और अधिकतम किराये की सीमा तय करने की सिफारिश की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *