शेयर बाजार में सूचीबद्ध यह 26 कंपनियां देने जा रही हैं निवेशकों को लाभांश
मुंबई- अगर आप डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इन तारीखों को ध्यान में रखना होगा। इनमें से कई कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। अगर आपके पोर्टफोलियो में इन कंपनियों के शेयर हैं तो आपका बंपर मुनाफा होना तय है।
निवेशकों को जो कंपनियां डिविडेंड देने जा रही हैं उनमें SKM Egg Products Export (India) Ltd शामिल है। कंपनी ने 2 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। शेयर बाजार में कंपनी आज एक्स डिविडेंड के स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। नेल्को लिमिटेड एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देगी।
शेयर बाजार में कंपनी 6 जून को एक्स डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रही है। प्राइम सिक्योरिटीज भी निवेशकों को दो रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। मार्क संस फार्मा हर शेयर पर 50 पैसे का डिविडेंड देगी। Optiemus Infracom Ltd निवेशकों को हर शेयर पर 1.5 रुपये का डिविडेंड देगी।
सेशाशाई पेपर हर शेयर पर 50 पैसे का डिविडेंड देने जा रही है। टाटा पॉवर ने दो रुपये का डिविडेंट देने का फैसला किया है। यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड ने हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। बीकाजी फूड्स एमएमसीजी सेक्टर की कंपनी है। इसने निवेशकों को 75 पैसे का डिविडेंड देने का फैसला किया है। पोन्नी शुगर 6.5 रुपये, क्यूजीओ फाइनेंस लिमिटेड 10 पैसे, एशियन पेंट्स 21.25 रुपये हर शेयर पर डिविडेंड देने जा रही है।
इसके अलावा भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स लिमिटेड एक रुपये, कैपलिन पाइंट लैब हर शेयर पर 2 रुपये, Cigniti Technologies Ltd 3 रुपये, डायनामैटिक लैब 7 रुपये, एलकान इंजीनियरिंग 7 रुपये, एलप्रो 23 पैसे, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड 48 रुपये, इंडियन होटल्स लिमिटेड 1 रुपये, नेशनल फर्टीलाइजर्स 1.53 रुपये, एनआरबी बियरिंग्स लिमिटेड 4.1 रुपये, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड 8 रुपये और वोल्टास लिमिटेड 4.25 रुपये का डिविडेंड देने जा रही