अमेजन के 10 साल पूरे, 10 फीसदी की देगा छूट, जानिए योजना
मुंबई- भारत में 10 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए, ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर चीजें बेचने वाले लोगों से ली जाने वाली फीस को 10% कम करने का फैसला किया। कंपनी 5 जून, 2013 से भारत में है, और चीज़ें बेचने के अलावा, वे क्लाउड स्टोरेज, ऑनलाइन वीडियो आदि दूसरी सर्विस भी ऑफर करते हैं।
अमेजन के पास भारत में 12 लाख से ज्यादा सेलर हैं जो उनकी वेबसाइट पर सामान बेचते हैं। यह फ्लिपकार्ट पर विक्रेताओं की संख्या से थोड़ा अधिक है, जिसका स्वामित्व वॉलमार्ट के पास है और उनके 11 लाख विक्रेता हैं।
अमेजन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि शुरू से ही उनका लक्ष्य सभी प्रकार के बिजनेस को डिजिटल होने में मदद करना था। वे अलग-अलग प्रकार की वस्तुओं को ऑफर करना चाहते थे और चीजों को बेहतर बनाने और ग्राहकों को अच्छा अनुभव देने के लिए टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करना चाहते थे।
जब अमेजन भारत में शुरू हुआ, तो उनके लिए विक्रेताओं को ऑनबोर्ड करना आसान नहीं था क्योंकि ई-कॉमर्स देश के लिए नया था। लोगों को ऑनलाइन खरीदने और बेचने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। हालांकि, Amazon ने कड़ी मेहनत की और इस चुनौती से पार पाने के लिए नए आइडिया लेकर आए। उन्होंने इंडिया पोस्ट के साथ भी बातचीत, जो भारत में एक बड़ी डाक सेवा है, ताकि साथ मिलकर काम करने के तरीके खोजे जा सकें।
भारत में अमेजन के प्रमुख मनीष तिवारी ने कहा कि भारत में काफी युवा और ऊर्जावान लोग हैं और अधिक से अधिक लोग इंटरनेट और सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं। यह भविष्य को बहुत ही रोमांचक बनाता है। Amazon ग्राहकों को खुश करने के लिए नए आइडिया के साथ आना चाहता है, और वे भारत में छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप का भी सपोर्ट करना चाहते हैं। उनका मानना है कि भारत में 1 ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल इकॉनमी बनने की क्षमता है।