खाने के तेल 8 से 12 रुपये प्रति लीटर सस्ते करें कंपनियां सरकार का आदेश 

मुंबई- केंद्र सरकार ने खाद्य तेल संगठनों, कंपनियों और अन्य हितधारकों से खाद्य तेल की कीमतों में 8 से 12 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती करने के लिए कहा।  

शुक्रवार को इसे लेकर खाद्य सचिव के साथ एक अहम बैठक हुई है। इसमें कहा गया है कि दुनिया के बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में लगातार आ रही कमी के अनुरूप भारत में भी खाद्य तेलों के खुदरा मूल्य में कमी करना आवश्यक है। इसे लेकर उद्योग प्रतिनिधियों के साथ हुई खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा की बैठक हुई।  

मंत्रालय ने कंपनियों को साफ तौर पर कहा है कि पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में लगातार कमी आ रही है, लिहाजा जिन कंपनियों ने अभी तक कीमत कम नहीं की हैं और उनका अधिकतम विक्रय मूल्य अन्य ब्रांडों की तुलना में अधिक है, वह तुरंत प्रभाव से अपनी कीमतें कम करें, जिससे कि उपभोक्ताओं को सस्ते खाद्य तेलों का लाभ मिल सके।  

इस बैठक में यह भी कहा गया कि खाद्य तेल निर्माताओं और प्रसंस्करणकर्ताओं को वितरकों को कीमत में कमी करनी होगी ताकि उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ मिले। इसके अलावा कंपनियों को कीमतों की कटौती के लिए मंत्रालय को नियमित आधार पर सूचित करना होगा। 

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट का रुख लगातार जारी है। ऐसे में केंद्र घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ता खाद्य तेल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी के चलते उसने संगठनों के साथ यह दूसरी बैठक कर खाद्य तेलों की महंगाई को कम करने के लिए कहा है।  

दरअसल पिछले 2 महीनों में विभिन्न खाने के तेलों की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 150 से 200 अमेरिकी डॉलर प्रति टन की गिरावट दर्ज कराई गई है। इसके चलते कुछ कंपनियों ने अपनी कीमतों में कटौती की थी, परंतु कुछ कंपनियां अभी भी ऊंचे दामों पर ही खाद्य तेल बेच रही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *