वाहनों की बिक्री रफ्तार तेज, मारुति ने मई में बेची 1.78 लाख गाड़ियां 

नई दिल्ली। मजबूत आर्थिक गतिविधियों के बल पर मई में वाहनों की बिक्री भी तेज रफ्तार में रही। एसयूवी और दोपहिया वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी में 23 फीसदी की तेजी आई है जबकि मारुति की एसयूवी में 65 फीसदी की तेजी आई है।मारुति ने इस दौरान 1.78 लाख वाहन बेचे हैं जो एक साल पहले की तुलना में 10 फीसदी अधिक है। 

कंपनी ने बताया, घरेलू बाजार में बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 1.51 लाख रही। यात्री वाहनों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी। छोटी कारों की बिक्री हालांकि 30 फीसदी गिर कर 12,236 इकाई रही। कांपैक्ट कारों में 5 फीसदी का इजाफा रहा। कंपनी का निर्यात 3 फीसदी गिरकर 26,477 इकाई रहा। 

टोयोटा- बिक्री दोगुना बढ़कर 20,410 इकाई रही जो अब तक किसी भी एक महीने में सबसे अधिक है। 

बजाज ऑटो- मई में 29 फीसदी बढ़कर 3.55 लाख इकाई रही जो एक साल पहले 2.76 लाख रही थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री 3.08 लाख रही जो एक साल पहले 2.50 लाख थी। निर्यात 1.53 लाख से घटकर 1.13 लाख पर रहा। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 80 फीसदी बढ़ी। 

टाटा मोटर्स- कुल बिक्री 2 फीसदी गिरकर 74,973 इकाई रही। घरेलू बाजार में बिक्री दो फीसदी घटकर 73,448 इकाई रही। यात्री ईवी की बिक्री 3,505 से 66 फीसदी बढ़कर 5,805 इकाई रही। वाणिज्यिक बिक्री में 12 फीसदी घटी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *