फेम सब्सिडी का बुरा असर, 22,000 तक महंगी हुए ईवी दोपहिया वाहन
मुंबई- फेम-2 सब्सिडी में कटौती से दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) 22,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। बढ़ी हुईं कीमतें एक जून से लागू हो गई हैं। टीवीएस मोटर ने आईक्यूब के अलग-अलग वेरिएंट के दाम 17,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। ओला इलेक्ट्रिक एस1 और एस1 प्रो मॉडल की कीमतें 15,000 रुपये तक बढ़ा दी है।
टीवीएस के सीईओ के.एन.राधाकृष्णन ने कहा, पिछले वित्त वर्ष में 1,00,000 यूनिट से ज्यादा की रिकॉर्ड बिक्री हमारी हुई। मई 2023 में, आईक्यूब की 20,000 यूनिट्स की रिटेल बिक्री हुई है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनु सक्सेना ने कहा 1 जून, 2023 से आईक्यूब की कीमतों में 17 हजार से 22 हजार का इजाफा हुआ है।
सरकार ने लगभग 10,000 करोड़ रुपये के खर्च के साथ 10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया, 5 लाख तिपहिया, 55,000 चार पहिया और 7,000 बसों की कीमतों में सपोर्ट देने के लिए 2019 में फेम-2 सब्सिडी शुरू की थी। लेकिन हीरो इलेक्ट्रिक और ओकिनावा जैसी कंपनियों ने स्थानीयकरण के बजाय विदेशों से कलपुर्जे मंगाकर इसका उल्लंघन शुरू कर दिया।
टीवीएस, ओला, एथर और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां फेम-2 सब्सिडी लाभ का दावा करने के लिए अपनी कीमतें कम रख रही थीं। इसके बाद, सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के एक्स-फैक्ट्री मूल्य के प्रोत्साहन को पहले के 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया। साथ ही, मांग प्रोत्साहन को भी 15,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा से घटाकर 10,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा कर दिया गया।