एपल के दिल्ली और मुंबई स्टोर में एक माह में 25 करोड़ की बिक्री
मुंबई- आईफोन बनाने वाली एपल के दिल्ली और मुंबई के नए स्टोर ने एक महीने में 22 से 25 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की है। यह आंकड़ा देश में दिवाली के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर की होनेवाली बिक्री का लगभग दोगुना है। कंपनी ने 18 अप्रैल को मुंबई में और उसके बाद दिल्ली में स्टोर खोला था।
रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के स्टोर में पहले दिन 10 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई है। मुंबई स्टोर दिल्ली की तुलना में दोगुना बड़ा है, लेकिन दोनों स्टोरों ने समान राजस्व उत्पन्न किया। मुंबई में स्टोर का मासिक किराया 42 लाख रुपये है, जबकि दिल्ली के साकेत में स्टोर का किराया 40 लाख रुपये है।