कोटक बैंक के एमडी उदय कोटक की बहू होंगी मिस इंडिया, जल्द होगी बेटे की शादी
मुंबई- कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। उदय कोटक के बेटे और कोटक 811 के को-हेड जय कोटक की सगाई की खबरें अब कंफर्म हो गई हैं। पिछले साल जय कोटक और मिस इंडिया रह चुकीं आदिति आर्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों रिलेशनशिप में है। अब जय कोटक ने खुद इस खबर पर मुहर लगा दी है।
24 मई 2023 को जय कोटक ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया। पोस्ट में कैप्शन के साथ-साथ दो तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने अदिति आर्या के ग्रेजुएशन सेरेमनी की दो फोटो शेयर करते हुए लिखा, मेरी मंगेतर अदिति ने येले यूनिवर्सिटी से अपना MBA की डिग्री आज हासिल कर ली है। आप पर बहुत गर्व है।
फेमिना मिस इंडिया 2015 की विनर रह चुकीं अदिति के साथ पिछले साल एफिल टावर से दोनों की तस्वीरें सामने आई थी। जिसके बाद से दोनों की सगाई की खबरें चर्चा में क्यों है। अब इस पर संशय खत्म हो चुका है। सगाई के बाद दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि शादी की डेट को लेकर कोटक परिवार की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
अदिति आर्या मिस इंडिया रह चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। फैशन के साथ-साथ उन्होंने हिंदी, कन्नड़ और तेलगु फिल्मों में भी काम किया है। ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ अदिति ने हाल ही में MBA की डिग्री हासिल की है। 29 साल की अदिति खूबसूरती के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं। अदिति के साथ-साथ जय कोटक की हात करें तो उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की है।
कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल फर्स्ट मोबाइल बैंक कोटक 811 की कमान जय कोटक संभालते हैं। फोर्ब्स की रिच लिस्ट के अनुसार उदय कोटक भारत में दसवें सबसे अमीर कारोबारी है। उनके पास 1.15 लाख करोड़ रुपये रुपये हैं। उदय कोटक देश के सबसे अमीर बैंकर्स में से एक हैं।