एअर इंडिया हर महीने 550 केबिन क्रू और 50 पायलटों की कर रही नियुक्ति
मुंबई- टाटा समूह की विमानन कंपनी एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने कहा है कि कंपनी हर महीने 550 केबिन क्रू और 50 पायलटों की नियुक्ति कर रही है। साथ ही, 6 चौड़ी बाडी वाले ए 350 प्लेन का पहला बेड़ा इस साल के अंत में हासिल कर लिया जाएगा।
विल्सन ने कहा, पिछले साल जनवरी में सरकार से एअर इंडिया को हासिल करने के बाद कंपनी लगातार इसमें तमाम सुधार कर रही है। जहां तक नियुक्ति की बात है तो निजीकरण से पहले की तुलना में सालाना पांच गुना ज्यादा पायलट और 10 गुना ज्यादा केबिन क्रू की नियुक्ति हो रही है।
कैंपबेल विल्सन ने कहा, यह नियुक्ति आगे भी इसी रफ्तार से जारी रहेगी। समहू की चारों विमानन कंपनियों में कुल कर्मचारियों की संख्या 20 हजार लोगों तक रह सकती है। एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस साल अब तक 3,900 लोगों की नियुक्ति की है जिसमें 500 पायलट और 2,400 केबिन क्रू सदस्य हैं। एअर इंडिया के पास कुल 122 प्लेन इस समय हैं।
गो फर्स्ट ने अपने विमानों के कैप्टन के वेतन में 1,00,000 रुपये प्रति माह और फर्स्ट ऑफिसर के लिए वेतन 50,000 रुपये बढ़ाने की योजना है। संकटग्रस्त एयरलाइन अपने संचालन को बचाने की कोशिश कर रही है। पायलटों को रिटेंशन अलाउंस के रूप में अतिरिक्त वेतन देगी जो 1 जून से लागू होगा। वेतन बढ़ोत्तरी उन लोगों के लिए भी है, जिन्होंने कंपनी छोड़ दी है, लेकिन 15 जून तक अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार हैं।