पिछले हफ्ते शीर्ष सात कंपनियों के मार्केट कैप में 1.51 लाख करोड़ की बढ़त 

मुंबई- पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,51,140 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 43,131 करोड़ रुपये बढ़कर 16,95,833 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 39,243 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 12,18,098.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 29,578 करोड़ बढ़कर 5,51,431 करोड़, इन्फोसिस की पूंजी 20,171 करोड़ बढ़कर 5,46,663 करोड़ और एसबीआई की पूंजी 9,639 करोड़ रुपये बढ़कर 5,22,848 करोड़ रुपये हो गई। एयरटेल का पूंजीकरण 6,981 करोड़ तेजी के साथ 4,56,031 रुपये रहा। हालांकि, एचडीएफसी बैंक की पूंजी 17,826 करोड़ रुपये घटकर 9,02,742 करोड़ और एचडीएफसी लि पूंजी 11,382 करोड़ घटकर 4,88,466 करोड़ रुपये रह गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *