अंबानी की खरीदते ही इस शेयर में मचा धमाल, जानिए क्या है तेजी का अवसर
मुंबई- रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL), रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने लोटस चॉकलेट के नॉन-कम्यूलेटिव रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयरों के लिए 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। आरसीपीएल ने लोटस कंपनी का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।
मुकेश अंबानी लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड को खरीदने के बाद इसके शेयरों में तूफानी तेजी आ गई है। बीते शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए हैं। चॉकलेट कंपनी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 152.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए। शेयरों में 5 फीसदी का बंपर उछाल देखा गया। इसके पहले शेयर 145.15 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। इससे पहले जब इस डील का ऐलान हुआ था, तब भी कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी।
बता दें कि जब इस डील का ऐलान हुआ था उस समय भी लोटस चॉकलेट कंपनी लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयरों में उस समय लगातार 16 दिन तक अपर सर्किट लगता रहा था। हालांकि बाद में शेयरों में गिरावट आ गई थी। बता दें कि मुकेश अंबानी ने लोटस चॉकलेट में यह हिस्सेदारी 74 करोड़ रुपये में खरीदी है। लोटस चॉकलेट ने मार्च 2022 को खत्म हुए वर्ष के दौरान करीब 6 करोड़ रुपये का शुद्ध फायदा हासिल किया था।