भारत दो साल में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला होगा देश, सरकारी नीतियों का दिखेगा असर 

मुंबई-मोदी सरकार की सही नीति और जमीनी कदमों के कारण 2014 से देश में सामाजिक और आर्थिक बदलाव आया है। इस कारण भारत अगले दो साल में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है। अगले छह सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। भारत को दुनिया में एक ब्राइट स्पॉट के रूप में देखा जा रहा है और दुनिया भारत की अर्थव्यवस्था में भरोसा कर रही है। 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, इस भरोसे के कारण 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों पर होगी। 2047 वह वर्ष होगा, जिस साल भारत की आजादी को 100 साल पूरे होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था की रैंकिंग 10 वीं थी, जो कि आज पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। 

सरकार की योजनाओं के कारण लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा, गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं और कार्यक्रमों को जिस तरह से बनाया और कार्यान्वित किया गया है, वह दिख भी रहा है। विपक्ष की आलोचना करते हुए मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले के कांग्रेस शासन ने देश को ‘नाजुक पांच’ में बदल दिया था, और 2014 से लगातार प्रयासों ने इसे एक बार फिर शीर्ष वैश्विक लीग में ला दिया है। 

पीएम आवास योजना के तहत आज देश में 3.5 करोड़ घर बने हैं। 12 करोड़ लोगों के पास पानी का कनेक्शन है। 9.6 करोड़ परिवारों को गैस सिलिंडर दिया गया है। भारत आज आयुष्मान भारत के तहत दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम चलाता है। इसके तहत जरूरतमंदों के लिए 5 लाख रुपये तक के मुफ्त चिकित्सा का प्रावधान किया है। कुल कवरेज अमेरिका और रूस की संयुक्त आबादी से अधिक है। 

मोदी सरकार के 9 साल के आयोजन में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि भारत 2027 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की इकनॉमी बनने में सक्षम होगा। आम तौर पर व्यवसायों को एक बहुत ही निर्णायक नेतृत्व की जरूरत होती है और भारत में लंबे समय के बाद न केवल पूर्ण बहुमत वाली सरकार है, बल्कि एक ऐसा नेता भी है जिसे वैश्विक नेता के रूप में मान्यता प्राप्त है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *