गेहूं का इस साल हो सकता है 11.27 करोड़ टन का रिकॉर्ड उत्पादन
नई दिल्ली। चालू फसल वर्ष (जुलाई-जून) के दौरान गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 11.27 करोड़ टन होने का अनुमान है। इससे पहले 2020-21 में रिकॉर्ड 10.95 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था। हालांकि, कुल अनाजों का उत्पादन भी रिकॉर्ड 33 करोड़ टन होने की उम्मीद है। पिछले साल यह 31.56 करोड़ टन रहा था।
कृषि मंत्रालय ने तीसरे अग्रिम अनुमान में कहा है कि कटाई के समय बेमौसम बारिश के बावजूद गेहूं का उत्पादन अच्छा होगा। पिछले सीजन में प्रमुख उत्पादक राज्यों में लू के कारण गेहूं का उत्पादन घटकर 10.77 करोड़ टन रह गया था।