अदाणी के शेयरों में एलआईसी का निवेश मूल्य 44,670 करोड़, लेकिन आय घटी
मुंबई- अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार तीन दिन की तेजी से एलआईसी के निवेश का मूल्य 44,670 करोड़ रुपये हो गया है। 30 जनवरी को यह 30,122 करोड़ रुपये और 27 जनवरी को यह 56,142 करोड़ रुपये था। अप्रैल से अब तक एलआईसी के निवेश मूल्य में 5,500 करोड़ रुपये की तेजी आई है।
आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी का अदाणी पोर्ट एंड एसईजेड में 9.12 फीसदी हिस्सा है। बुधवार को इसमें निवेश का मूल्य 14,145 करोड़ रुपये रहा। अदाणी एंटरप्राइजेज में इसका हिस्सा 4.25 फीसदी है और इसमें निवेश मूल्य 12,017 करोड़ रुपये रहा। अदाणी टोटल गैस में एलआईसी की हिस्सेदारी 10,500 करोड़ रुपये की है। इसी के साथ ट्रांसमिशन, ग्रीन एनर्जी और एसीसी में भी एलआईसी ने हिस्सा लिया है।
उधर एलआईसी का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में पांच गुना से ज्यादा बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,409 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा कि कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 2,01,022 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,15,487 करोड़ रुपये थी।
एलआईसी की पहले वर्ष के प्रीमियम से आमदनी भी मार्च, 2022 वर्ष के 14,663 करोड़ रुपये से घटकर मार्च, 2023 में 12,852 करोड़ रुपये रह गई। एलआईसी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 35,997 करोड़ रुपये हो गया, जो 2021-22 में मात्र 4,125 करोड़ रुपये था। एलआईसी के निदेशक मंडल ने 2022-23 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर तीन रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।