दूसरे दिन बैंकों में नकदी हुई खत्म, कई बैंक शाखाओं से मिली शिकायत
मुंबई- देश के बैंकों की शाखाओं में अब दिक्कतें शुरू हो गई हैं। कई शाखाओं में नकदी ही खत्म हो गई, जिससे 2000 रुपये का नोट बदलने के लिए ग्राहकों को इंतजार करना पड़ा। कुछ शाखाओं में अनुमान से अधिक मांग के कारण कुछ स्थानों पर अस्थायी रूप से 500 रुपये और उससे कम मूल्य के नोटों की कमी हो गई।
तमाम बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शाखाओं में नकदी खत्म होने की बहुत ही कम शिकायतें आई हैं। केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक भावेंद्र कुमार ने कहा, हम 500, 200 और 100 रुपये के नोटों की आपूर्ति लगातार कर रहे हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि आरबीआई लगातार स्थितियों की निगरानी कर रहा है, ताकि सारी प्रक्रिया बिना किसी दिक्कत के पूरी हो सके। आरबीआई ने शुक्रवार को 2000 के नोट को चलन से वापस लेने का फैसला किया था। इसे 30 सितंबर तक बदला या फिर खाता में जमा कराया जा सकता है।