जून में 12 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए किस-किस कारण से होगी छुट्टी
मुंबई- अगले महीने यानी जून में अलग-अलग जोन में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इनमें हफ्ते के हर रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है। 24, 25, 26 जून और 28, 29, 30 जून को सप्ताहांत होने के कारण लंबी छुट्टी होगी।
4 जून 2023- रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। 10 जून 2023- दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 11 जून 2023- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 15 जून 2023- राजा संक्रांति और वाईएमए डे के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
18 जून 2023- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। 20 जून 2023- रथ यात्रा के कारण मणिपुर और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे। 24 जून 2023- चौथे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 25 जून 2023- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। 26 जून 2023- खर्ची पूजा के चलते सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
28 जून 2023- इस दिन बकरी ईद के चलते महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे। 29 जून, 2023- बकरी ईद के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 30 जून, 2023- रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिश में बैंकों का अवकाश रहेगा।