फेसबुक की मालिक मेटा को 10 हजार करोड़ का जुर्माना, डाटा चोरी का आरोप 

मुंबई-फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साइट की पेरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर से मुश्किल में फंस गई है। दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया साइट मेटा पर 1.3 अरब डॉलर का भारी-भरकम जुर्माना लगा है। ये जुर्माना यूरोपीय यूनियन ने लगाया है। ईयू ने यह कार्रवाई गोपनीयता से जुड़े एक मामले को लेकर की है। 

फेसबुक-इंस्टाग्राम यूजर्स के डाटा को अमेरिका में भेजने के लिए लगाया गया है। ईयू ने अमेरिका में यूजर्स के डेटा की शिपिंग रोकने के लिए मेटा को एक डेडलाइन दी थी, लेकिन कंपनी यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेशन को सुरक्षा देने में नाकाम रही। 

सोशल मीडिया मंचों फेसबुक एवं व्हाट्सऐप का परिचालन करने वाली कंपनी मेटा पर यूरोपीय संघ ने उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारी अमेरिका भेजने पर सोमवार को रोक लगाने के साथ 1.3 अरब डॉलर का जुर्माना भी लगा दिया। करीब पांच साल पहले यूरोपीय संघ में निजता उल्लंघन से संबंधित सख्त कानून लागू होने के बाद लगाया गया यह सबसे बड़ा जुर्माना है। इसके पहले यूरोपीय संघ ने वर्ष 2021 में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर 74.6 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया था। 

मेटा ने करीब एक दशक पुराने इस मामले में पहले यूरोप के उपयोगकर्ताओं की सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी थी। लेकिन यूरोपीय संघ का सख्त आदेश आने के बाद उसने ऊपरी अदालत में अपील करने की बात कही है जिसमें फैसले पर रोक लगाने की गुहार लगाई जाएगी। मेटा के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग और मुख्य विधिक अधिकारी जेनिफर न्यूस्टीड ने एक संयुक्त में कहा, “यह निर्णय त्रुटिपूर्ण एवं अन्यायपूर्ण होने के साथ यूरोप एवं अमेरिका के बीच आंकड़े भेजने वाली दूसरी अनगिनत कंपनियों के लिए एक खतरनाक नजीर पेश करता है।” 

इसके साथ ही मेटा ने कहा कि यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में फेसबुक की सेवा में तत्काल कोई गतिरोध नहीं आया है। यूरोपीय संघ के सदस्य आयरलैंड के आंकड़ों के संरक्षण से जुड़े आयोग ने मेटा को उपयोगकर्ताओं के बारे में सूचनाएं अमेरिका भेजने पर रोक लगाने के लिए पांच महीने की मोहलत दी है। वहीं आंकड़ों को लेकर परिचालन का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए छह महीने का वक्त दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *