टाइम्स समूह अब दो भाइयों में बंटेगा, एक के पास प्रिंट, दूसरे के पास डिजिटल 

मुंबई. देश का सबसे बड़ा अखबारी समूह टाइम्स ऑफ इंडिया भी अब दो भाइयों के बीच बंट जाएगा। इस तरह से देश के कई अखबारी घराने दो मालिकों के पास हैं। इसमें इंडियन एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, नवभारत सहित अन्य अखबार हैं। टाइम्स समूह अभी तक शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं है, इसलिए इसका आकलन करना मुश्किल है कि यह किस आधार पर कमाई कर रहा है।  

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने एक ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि अंग्रेज़ी का जाना-माना मीडिया समूह अब दो हिस्सों में बंट चुका है। समीर जैन प्रिंट बिज़नेस देखेंगे। यानि टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार, इकनॉमिक टाइम्स अख़बार समीर जैन के हिस्से आया है। 

विनीत जैन के पास टीवी, रेडियो, डिजिटल और एंटरटेनमेंट बिज़नेस गया है। इसका मतलब हुआ विनीत जैन को ग्रुप के हिंदी-अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनलों, रेडियो समेत न्यू मीडिया का मालिकाना हक़ मिला है। 

हर्ष गोयनका के ट्वीट से बस इतनी ही जानकारी मिल पा रही है। दोनों भाइयों के बीच समूह के बँटवारे को लेकर चर्चाएँ काफ़ी समय से गरम थीं। देश के सबसे बड़े मीडिया हाउस का बँटवारा लगभग हो चुका है। जिस भाई के पास छोटा हिस्सा जाएगा उसे नक़द में काफ़ी बड़ी राशि मिलेगी। मुंबई का एक बड़ा बैंक उस नक़द राशि को लेकर बैठा है, जो इतने बड़े पैसे का लोन देगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *