2000 का नोट देकर जूलरों से 10-15 फीसदी महंगे में लोग खरीद रहे हैं सोना 

मुंबई- दो हजार के नोट को चलन से बाहर करने के आरबीआई के फैसले के बाद अब लोग इसको घरों से निकालने लगे हैं। हालात यह है कि देश भर में 10-15 फीसदी महंगे भाव पर लोग सोना खरीद रहे हैं। 60 हजार रुपये प्रति दस ग्राम का सोना इस समय 65 से 70 हजार रुपये के भाव पर बिक रहा है। गुजरात, मुंबई, कोलकाता से लेकर हर शहरों में यही हाल है। 

जूलरी संगठनों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) नियमों के कारण 2,000 रुपये के नोटों के बदले सोने की वास्तविक खरीद कम रही है। हालांकि कुछ जूलर्स दो हजार के नोट से खरीदे जाने वाले सोना पर 10-15 फीसदी ज्यादा भाव ले रहे हैं। इससे कीमतें 66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई हैं। 

ऑल इंडिया जेम एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के चेयरमैन सैयम मेहरा ने कहा, 2,000 रुपये के नोटों से सोना या चांदी खरीदने को लेकर काफी पूछताछ की जा रही है। इसलिए शनिवार को ज्यादा ग्राहक शोरूम में देखे गए। हालांकि सख्त केवाईसी नियमों के कारण वास्तविक खरीदी कम रही है। दो लाख रुपये से कम के गहने की खरीद के लिए अनिवार्य केवाईसी दस्तावेज के रूप में पैन या आधार की जरूरत नहीं होती है। 

कारोबारियों का कहना है कि बड़े मूल्य वाले नोटों को आम तौर पर नकदी में लेनदेन की जरूरत होती है, जो अब भारत के आभूषण उद्योग में महत्वहीन हो गया है। ग्राहकों का रुझान डिजिटल की ओर अधिक है। इसलिए, 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने से जूलरी कारोबार पर कोई असर नहीं होगा। 

पीएनजी ज्वेलर्स के चेयरमैन सौरभ गाडगिल ने कहा, सोने के बदले प्रीमियम दर पर 2,000 रुपये के नोट लेने की का मामला केवल असंगठित क्षेत्र में है। संगठित कारोबारी यह काम नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जूलर्स आयकर के साथ-साथ एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानूनों के अनुसार केवाईसी का पालन करते हुए सोना बेच रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *