साबुन, तेल, दंतमंजन जैसे रोज के उपयोग वाले सामानों की कीमत होगी कम
मुंबई- अप्रैल में रिटेल महंगाई दर 18 महीने में सबसे कम 4.7% पर आने के बाद कस्टमर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है। साबुन, तेल, पेस्ट जैसे रोज यूज होने वाले सामानों के दाम कम होने वाले हैं। बड़ी FMCG कंपनियों के सीईओ ने ऐसे संकेत दिए हैं।
हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और मैरिको जैसी कंपनियों के CEOs ने कहा है कि अनाज जैसे कच्चे माल के दाम घटने से उनकी आय बढ़ी है। इसका फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है। इन कंपनियों के टॉप अधिकारियों ने तिमाही नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि जहां भी संभव होगा वे दाम कम करना जारी रखेंगी या प्रोडक्ट्स की पैकिंग में वजन बढ़ाएंगी।
अप्रैल से शुरू वित्त वर्ष में कंपनियों के लिए महंगाई दर 3-4% तक नीचे आने की उम्मीद। मार्च तक दो वित्त वर्ष FMCG कंपनियों के लिए महंगाई दर 30% तक पहुंच गई थी। जनवरी-मार्च तिमाही में कच्चे माल की महंगाई दर पहले ही घटकर 6-7% पर आ गई है। FMCG कंपनियां अब मार्जिन की जगह बिक्री बढ़ाकर आय बढ़ाने पर फोकस करेंगी।
नीलसनआईक्यू के मुताबिक, 18 माह घटने के बाद मार्च तिमाही में ग्रामीण खपत 0.3% बढ़ी। हालांकि, शहरी इलाकों में सेल्स ग्रोथ 5.3% पर स्थिर रही। रिटेल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, अप्रैल में रिटेल बिक्री 6% बढ़ी है। अप्रैल 2019 की तुलना में रिटेल बिक्री 23% और अप्रैल 2021 के मुकाबले 41% बढ़ी है।
वोल्टास, हैवेल्स और ब्लू स्टार जैसी कंपनियों ने कहा है कि वे एसी, फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स की कीमतें नहीं बढ़ाएंगी क्योंकि कॉपर और एल्युमीनियम जैसे कच्चे माल के दाम स्थिर हो गए हैं। वोल्टास जैसी कुछ कंपनियों ने पहले कहा था कि वे अप्रैल में दाम बढ़ा सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।