खादी की बिक्री 9 वर्षों में 332 फीसदी बढ़ी, लोग तेजी से खरीद रहे हैं खादी
मुंबई- खादी एवं ग्रामोद्योग की बिक्री पिछले 9 वर्षों में 332 फीसदी बढ़ी है। आंकड़ों के मुताबिक, 2013-14 में खादी की कुल बिक्री 1,081 करोड़ रुपये थी जो 2022-23 में 5,943 करोड़ रुपये हो गई।
ग्रामोद्योग का कुल कारोबार इसी दौरान 30,073 करोड़ से 327 फीसदी बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गया है। जबकि खादी एवं विलेज इंडस्ट्रीज की कुल बिक्री 31,154 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.34 लाख करोड़ रुपये हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मई, 2014 में सत्ता में आने के बाद से खुद प्रधानमंत्री मोदी लगातार खादी एवं ग्रामीण उत्पादों को प्रोत्साहन देते रहे हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग के ये आंकड़े मोदी सरकार के कार्यकाल में मिली सफलता को दर्शाते हैं।