एसबीआई को 16,695 करोड़ का मुनाफा, प्रति शेयर 11.30 रुपये लाभांश 

मुंबई- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को मार्च तिमाही में 16,695 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो एक साल पहले के 9,113 करोड़ की तुलना में 83 फीसदी अधिक है। बैंक ने 11.30 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है। बेहतर मुनाफे के बाद भी बैंक का शेयर गिरकर बंद हुआ। 

बैंक ने बृहस्पतिवार को बताया कि ज्यादा ब्याज आय और कम प्रावधान के कारण उसके मुनाफे में तेजी दिखी। ब्याज आय 31 फीसदी बढ़कर 92,951 करोड़ रुपये रही। बुरे फंसे कर्ज का प्रावधान आधा घटकर 3,315 करोड़ रुपये रह गया। पूरे वित्त वर्ष में बैंक ने 50,232 करोड़ का फायदा कमाया है जो एक साल पहले के 31,675 करोड़ की तुलना में 59 फीसदी अधिक है। 

आईटीसी का मार्च तिमाही में मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 5,225 करोड़ रुपये हो गया है। राजस्व 7 फीसदी तेजी के साथ 18,799 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष में लाभ 25 फीसदी बढ़कर 19,427 करोड़ और राजस्व 75,826 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने 6.75 रुपये प्रति शेयर विशेष लाभांश और 2.75 रुपये प्रति आर्डिनरी शेयर के लाभांश की घोषणा की है। 

विमानन कंपनी इंडिगो को मार्च तिमाही में 919 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। एक साल पहले इसे 1,681 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष में विदेशी मुद्रा विनिमय के असर को हटा दें तो इसका कुल लाभ 2,654 करोड़ रुपये रहा था। मुद्रा के असर के साथ इसे 305 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *