वसा डेंटिसिटी का एसएमई आईपीओ 23 मई से, 128 रुपये है मूल्य
मुंबई। दिल्ली की कंपनी वसा डेंटिसिटी (डेंटलकार्ट डॉटकॉम) का एसएमई आईपीओ 23 मई से खुलेगा और 25 मई को बंद होगा। कंपनी 121 से 128 रुपये के भाव पर 54 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखी है। इसकी डेंटल प्रोडक्ट में ई-कॉमर्स में मौजूदगी है। इसके पास कंज्यूमेबल, इंस्ट्रूमेंट, इक्विपमेंट जैसे प्रोडक्ट हैं।
आईपीओ के बीआरएलएम हेम सिक्योरिटीज है। इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अनुसार, भारत में 2.91 लाख डेंटिस्ट हैं। इस आईपीओ में कुल 42.24 लाख शेयर जारी होंगे जिसमें से क्यूआईबी के लिए 20 लाख शेयर हैं। वसा डेंटिसिटी के पास 300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड हैं और 10 हजार से ज्यादा डेंटल प्रोडक्ट हैं। कंपनी के पास 13000 वर्ग फुट का सेंट्रलाइज्ड वितरण हब है जो पूरे भारत की जरूरतों को पूरा करता है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में दो लाख से ज्यादा ऑर्डर की डिलीवरी की थी। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का राजस्व 30.41 करोड़ और फायदा 9.41 लाख रुपये था। 2020-21 में राजस्व 40.07 करोड़ रुपये और फायदा 32.58 लाख रुपये रहा। इसी तरह से 2021-22 में राजस्व बढ़कर 76.92 करोड़ रुपये और मुनाफा 5.40 करोड़ रुपये हो गया।
31 दिसंबर, 2022 में समाप्त नौ महीने की अवधि में कंपनी का राजस्व 87.28 करोड़ और मुनाफा 5.01 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का ज्यादा राजस्व इसके ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आता है। इसमें से 46 फीसदी राजस्व इसके खुद के ब्रांड का होता है।