पहुंच बढ़ाने के लिए श्रीराम जनरल इंश्योरेंस 1.50 लाख एजेंटों की करेगी भर्ती
नई दिल्ली। श्रीराम कैपिटल प्रा.लि. और दक्षिण अफ्रीका की सनलाम समूह की संयुक्त उपक्रम श्रीराम जनरल इंश्योरेंस (एसजीआई) अगले कुछ सालों में कारोबार बढ़ाने और अधिक क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए अपने एजेंटों की संख्या बढ़ाकर दो लाख करने का लक्ष्य बना रहा है। अभी पाइंट ऑफ सेल्सपर्सन सहित इसके 57 हजार एजेंट हैं। कंपनी हर साल ब्रांच नेटवर्क को 20 फीसदी बढ़ाने की योजना भी बनाई है। फिलहाल इसकी 235 शाखाएं हैं।
जयपुर की इस बीमा कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) पिछले वित्त वर्ष में 29 फीसदी बढ़कर 2,266 करोड़ रुपये रहा जबकि बीमा उद्योग की वृद्धि 16 फीसदी ही रही। एसजीआई के एमडी एवं सीईओ अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम बिजनेस प्लान को लेकर उत्साहित हैं। ग्रोथ इंजन बहुत मजबूत है। हमारी योजनाओं के मुताबिक, हम पाइंट ऑफ सेल्सपर्सन सहित 1.50 लाख से ज्यादा एजेंटों की नियुक्ति करेंगे।
अग्रवाल ने कहा, हम ब्रोकरों और एग्रीगेटर प्लेटफॉर्मों की तुलना में व्यक्तिगत नए प्रीमियम को बढ़ाने के लिए अपने एजेंटों पर भरोसा करते हैं। हमारे एजेंट हमारी ताकत हैं। हमारे पास अपने ग्राहकों के साथ एक संबंध मॉडल है, जिसमें हम जोखिम भागीदारों के रूप में प्रगति की सही दिशा दिखाने वाले हर महत्वपूर्ण समय पर उनके जीवन यात्रा में उनके साथ हैं। वे हमारे विकास के एक महत्वपूर्ण इंजन हैं। हमने पिछले साल लगभग 14,000 एजेंटों को नियुक्त किया था।
उन्होंने कहा, हम केवल एजेंसी को ही नहीं बढ़ा रहे हैं, बल्कि अपने वर्कफोर्स का भी विस्तार कर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में 750 और अगले 3 साल में 5000 लोगों की भर्ती की योजना है। कंपनी के पास वर्तमान में 3,705 कर्मचारी हैं।
एसजीआई का सॉल्वेंसी अनुपात 4.9 फीसदी है जबकि नियामकीय जरूरत 1.5 फीसदी की है। इसके प्रमोटरों ने कंपनी में अब तक 259 करोड़ रुपये इक्विटी के रूप में निवेश किए हैं। कंपनी 14 वर्षों में लाभांश के रूप में 2,200 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। साथ ही, यह साल लाभ में रही है।
अग्रवाल ने कहा, “हम अपने दावों के निपटान को बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। चूंकि अधिकांश ग्राहक वाणिज्यिक ट्रक चालक समुदाय से संबंधित हैं, इसलिए स्वयं के नुकसान के दावों का तेजी से निपटान उनकी आजीविका को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। कर्मचारियों और एजेंटों की संख्या बढ़ाने के साथ तकनीक में हमारा निवेश हमें अपनी व्यावसायिक प्रक्रिया को तेज करने में मदद करता है, तकनीक को संचालित करने के लिए एक सक्षम टीम की भी आवश्यकता होती है और साथ ही हम अभी भी फिजिटल मॉडल में भी हैं। इसके पास लुधियाना और जयपुर में दो महिला ब्रांच भी हैं जो जनरल इंश्योरेंस इंडस्ट्री में पहली बार है।