फेम सब्सिडी धोखाधड़ी में कई और कंपनियों को जारी होगी नोटिस
नई दिल्ली। फेम-2 योजना में स्थानीयकरण नियमों का उल्लंघन कर सब्सिडी लेने वाली कुछ और कंपनियों को सरकार नोटिस जारी करेगी। बुधवार को एक सरकारी अधिकारी ने कहा, वित्त वर्ष 2019-20 के बाद से इन कंपनियों ने सब्सिडी का दावा किया था।
भारी उद्योग मंत्रालय शीघ्र ही योजना के तहत सब्सिडी का वितरण फिर से शुरू करेगा, क्योंकि वाहन परीक्षण और सत्यापन एजेंसियों – आईसीएटी और एआरएआई ने ऑडिट की रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार ने हाल में ओकिनावा और हीरो को नोटिस भेजा था। कई कंपनियों ने विदेशों से कलपुर्जे मंगाकर उसे स्थानीय दिखाकर सब्सिडी का लाभ लिया था। यह काम कई सालों से चल रहा था। अंत में जांच में सरकार को इस मामले की जानकारी मिली।