वोडाफोन 11 हजार कर्मचारियों की करेगी छंटनी, भारत में भी होगा असर
मुंबई- वोडाफोन ग्रुप ने हाल ही में छंटनी की अनाउंसमेंट की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रुप की नई चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मार्गेरिटा डेला वैले ने बताया है कि कंपनी के 11,000 एम्प्लॉइज की छंटनी की जाएगी। इन सभी एम्प्लॉइज को तीन साल के पीरियड में हटाया जाएगा।
मार्गेरिटा डेला वैले का मानना है कि टेलीकॉम कंपनी के इस साल फ्री कैश फ्लो में 1.5 बिलियन यूरो की गिरावट के पूर्वानुमान के बाद यह बदलाव करना जरूरी है। डेला वैले को कंपनी में पिछले महीने ही परमानेंट तौर पर अपॉइंट किया गया है।
डेला वैले ने कहा, ‘कंपनी की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है। मेरी प्रायोरिटीज- कस्टमर्स, सिंपलिसिटी और ग्रोथ है। हम अपनी कॉम्पिटेटिवनेस को फिर से हासिल करने के लिए कॉम्प्लेक्सिटी को दूर करते हुए अपने ऑर्गेनाइजेशन को सरल बनाएंगे।”
यह कंपनी के लिए अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी। वर्तमान में वोडाफोन में 1 लाख एम्प्लॉइज हैं। टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि उसे चालू फाइनेंशियल ईयर में 3.3 बिलियन यूरो नकद जनरेट करने की उम्मीद है, जो मार्च के आखिरी में खत्म हुए पिछले फाइनेंशियल ईयर के 4.8 बिलियन यूरो से कम है। इससे पहले वोडाफोन ने इस साल की शुरुआत में इटली में 1,000 एम्प्लॉइज की छंटनी की अनाउंसमेंट की थी। जर्मनी में भी 1,300 एम्प्लॉइज की छंटनी की जा सकती है। जर्मनी वोडाफोन के लिए सबसे बड़ा मार्केट है।