शाहरूख खान ने गौरी खान को इस तरह से बनाया इंटीरियर डिजाइनर  

मुंबई- शाहरुख खान को पत्नी गौरी खान के साथ बुक लॉन्च के मौके पर स्पॉट किया गया। गौरी ने कॉफी टेबल बुक ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ हाल ही में लॉन्च की है, जिसमें शाहरुख से लेकर तीनों बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान की अनदेखी तस्वीरें देखने को मिलने वाली हैं। साथ ही मन्नत से जुड़ी कई डिटेल्स भी इसमें मेंशन की गई हैं।  

इस इवेंट के लिए पावर कपल ने ब्लैक आउटफिट्स कैरी किए थे और उनकी ट्यूनिंग साफ देखने को मिल रही थी। किंग खान ने इस खास मौके पर पत्नी गौरी की जमकर तारीफ भी की। गौरी खान की बुक लॉन्च के इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि न सिर्फ शाहरुख ने गौरी की बिजी लाइफस्टाइल के बारे में भी खुलासा किया बल्कि दोनों का एलिगेंट लुक बहुत ही बढ़िया लग रहा था। जहां शाहरुख ब्लैक सूट और वाइट शर्ट में दिख रहे थे, तो वहीं गौरी उनके साथ ट्यूनिंग करते हुए मिडी ड्रेस में नजर आ रही थीं। 

गौरी की इस ब्लैक मिडी ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी, जिसमें टोरसो पर क्रिस-क्रॉस डिजाइन के साथ ओवरलैप पैटर्न दिख रहा था। हाफ स्लीव्स के साथ टायर्ड रफल डिजाइन उनकी कर्व्स को फ्लॉन्ट करती दिख रही थी। इस फिगर हगिंग ड्रेस को हेमलाइन पर एसिमिट्रिकल पैटर्न में रखा गया था, जो उसे स्टाइलिश आउटफिट बना रही थी। 

गौरी ने अपने इस लुक में चार चांद लगाने के लिए शिमरी चोकर नेकलेस, मैचिंग ब्रेसलेट, ईयररिंग्स औऱ रिंग्स कैरी की थी। पैरों में एम्बैलिश्ड पीप-टो हाई हील्स पहनी थी। मेकअप के लिए डेवी बेस, डार्क ब्रो, कोहल्ड आईज, विंग्ड आईलाइनर, मॉव लिप शेड, शिमरी आई शैडो, मस्कारा, रफ चीकबोन्स और ग्लैम टच के साथ बालों साइड-पार्टेड करते हुए वेवी लॉक्स में ओपन छोड़ा था। 

वहीं, शाहरुख ने अपनी पत्नी गौरी से ट्यूनिंग करते हुए ब्लैक नॉच लेपल ब्लेजर पहना था, जिसमें फुल स्लीव्स दी गई थीं। फ्रंट ओपन ब्लेजर में पैडेड शोल्डर दिए गए थे। जिसके साथ उन्होंने क्लासिक वाइट कलर की बटन-डाउन शर्ट पहनी थी और ब्लैक स्ट्रेट-लेग पैंट्स मैच किए थे। मेसी हेयर्स के साथ ट्रिम्ड बियर्ड और ब्लैक शूज में उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *