चीन के बाद भारत में टेस्ला की नजर, पीएमओ से मिलने की योजना
मुंबई- टेस्ला के वरिष्ठ अधिकारियों का समूह सप्लाई चेन को गहरा करने के लिए भारत का दौरा करने की योजना बनाई है। इस दौरे के दौरान वे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों से मिलेंगे। टेस्ला चीन के बाद अपना बाजार भारत में फैलाना चाहती है और उसी के लिए उनके अधिकारी दौरे पर आ रहे हैं।
जानकार लोगों के मुताबिक, टेस्ला के मॉडलों के लिए कलपुर्जों को भारत में कैसे प्राप्त किया जाए इसको लेकर टेस्ला अधिकारियों का पीएमओ के प्रतिनिधियों सहित सरकारी प्रतिनिधियों के साथ मिलने का कार्यक्रम है। यह यात्रा टेस्ला और भारत के रिश्तों को मजबूत बना सकती है। टेस्ला का अभी भारत में कोई खास कारोबार नहीं है। इसके पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत के ज्यादा आयात कर और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पॉलिसी को खराब बताया था।
संभावना है कि इस यात्रा में कंपनी के अधिकारी और मैनेजर शामिल होंगे। ये अधिकारी और मैनेजर टेक्सस बेस टेस्ला की सप्लाई चेन, प्रोडक्शन और बिजनेस डेवलपमेंट टीम का हिस्सा हैं। ये अधिकारी टेस्ला की ओर से देश में कार पर आयात शुल्क घटाने का निवेदन करेंगे। पिछले दिनों ही सरकार ने कहा था कि कंपनी चीन में बने अपने वाहनों को भारत में बेचने से परहेज करे। भारत और चीन के बीच बॉर्डर को लेकर पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही है।